सचिवालय क्रिकेट क्लब,
देहरादून

Latest News

About Us


The Uttarakhand Secretariat Cricket Club was founded in 2014 to promote cricket among state secretariat employees. Registered under the 1860 Society Act, the club unites cricket enthusiasts across government departments, providing a platform to play recreationally. The Uttarakhand Secretariat Cricket Club aims to foster health, sportsmanship, and organizational bonding through cricket. Our vision is to deliver premier cricketing experiences and become the leading cricket club for government staff statewide.


Read More


Social Activities of Club


माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी

खेलों से खिलाडियों को जीवन मे आगे बढ़ने का मौका मिलता है एवं उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल जीवन को एक नई दिशा प्रदान करते हैं, जीवन मे सकारात्मकता का संचार करते हैं। क्रिकेट से जीवन को एक नई गति मिलती है जो कि हमे परस्पर सहयोग/ सामंजस्य/ परानुभूति का अनुभव कराते हैं|


अनिल जोशी (अध्यक्ष)

सचिवालय क्रिकेट क्लब का उद्देश्य सचिवालय एवं अन्य विभागों मे कार्यरत खिलाड़ियों /खेल प्रेमियों के मध्य सामंजस्य एवं तालमेल को बढ़ावा देते हए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सचिवालय कार्मिकों ने मैदान मे सदैव खेल भावना /अनुशासन /सहयोगात्मक रवाए का परिचय देते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है । मैं सचिवालय क्रिकेट क्लब की उज्जवल भविष्य की कामना करते हए मा 0 मुख्य मंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त करते हए सभी खेल प्रेमियों का धन्यवाद देता हूँ की वे सदैव सचिवालय क्रिकेट क्लब को सहयोग प्रदान करते रहें है ओर आशा है की आगे भी आप सब ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे । सादर धन्यवाद ।


राजेन्द्र रतूड़ी (सचिव)

सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से मैं समस्त खिलाड़ियों /खेल प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने सचिवालय क्रिकेट क्लब का सदैव सहयोग किया । हमार उद्देश्य अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं अंतर सचिवालय क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से अधिकाधिक कार्मिकों को खेल के प्रति जागरूक करने एवं आपसी तालमेल बढाने का है। आप सभी का सचिवालय क्रिकेट क्लब से जुडने के लिए एवं सदैव सहयोग देने के लिए पुन: धन्यवाद ।


Latest Updates



View All


Match Highlights