देहरादून में चल रही अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता, चैंपियंस ट्रॉफी का महिला व पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले के साथ रविवार को समापन हो गया
इस साल महिला वर्ग में सचिवालय अवेंजर्स और पुरुष वर्ग में सचिवालय वॉरियर की टीम ने बाजी मारी, इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के लोक संस्कृति के साथ आईटीबीपी के सुंदर बैंड की धुन भी सुनने को मिली .
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में खेले गए पहले फाइनल महिला वर्ग में रॉयल चैलेंज चैलेंजर्स व अवेंजर्स की टीम के बीच खेला गया, टीम अवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कल निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाएं, टीम के लिए नीलम ने 24 और सुभाषनी ने 22 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने व उत्तरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गई
इस मैच में सुभाषनी को मैन ऑफ द मैच और रजनीश को फाइटर ऑफ द मैच की खिताब से नवाजा गया, पुरुष वर्ग का फाइनल वॉरियर और विंग्स टीमों के बीच खेला गया सचिवालय विंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए टीम के लिए सुंदर ने 55 रन बनाए, जबाब में उतरी वॉरियर की टीम ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था, अजीत शर्मा को मैन ऑफ द मैच और सुंदर को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया .
टूर्नामेंट के समापन समापन पर सचिव गृह, शैलेश बैगोली ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान संस्कृत विभाग की निदेशक भट्ट, मेजर प्रिया सेमवाल, चेतान गुरुंग, भूपेंद्र बासेडा, अनिल जोशी आदि मौजूद रहे