सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 में प्रतिभाग हेतु निम्नलिखित शर्तों के अधीन टीम को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी:-
- टीमों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
- प्रतियोगिता लीग / नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता टी-20 के आधार पर बीसीसीआई / आईसीसी के नियमों के अंतर्गत कलर ड्रेस, वाइट बाल से खेली जाएगी ।
- प्रत्येक टीम अपने 16 सदस्य / खिलाड़ी (कप्तान,मैनेजर) सहित नामित करते हुए सूची (खिलाड़ी का नाम, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपने ऑफिस / विभाग की आई 0 डी0 ) क्लब द्वारा निर्धारित प्रारूप पर विभागाध्यक्ष से प्रमाणित कराते हुए क्लब को उपलब्ध कराएंगे ।
- सभी टीम इस आशय का विभागाध्यक्ष से प्रमाणित प्रमाण पत्र क्लब को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी कि उसके सभी खिलाड़ी एक ही विभाग से केंद्र सरकार / राज्य सरकार के सरकारी / अर्ध सरकारी / संस्थान / निगम / संविदा / उपनल / पीआरडी/ होमगार्ड होंगे संविदा उपनल पीआरडी होमगार्ड कर्मचारी अनिवार्य रूप से कम से कम 1 वर्ष से उससे लगातार सेवारत हो ।
- प्राइवेट संस्थानों की टीम में ऐसे प्रतिभागी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं जो उक्त संस्थान में गत 02 वर्ष से निरंतर सेवारत हो।
- सभी T-20 मैच टीम को दिए गए फिक्सर / निर्धारित समय एवं स्थान पर खेले जाएंगे ।
- सभी खिलाड़ी अपनी निर्धारित कलर ड्रेस में सभी क्रिकेट सुरक्षा उपकरण साधन के साथ ग्राउंड पर आएंगे, ताकि अनावश्यक इंजरी से बचा जा सके उक्त के अभाव में खेलना स्वीकृत नहीं किया जाएगा ।
- फर्स्ट ऐड किट ग्राउंड पर उपलब्ध होगी किंतु खेलने के दौरान किसी भी इंजरी के लिए सचिवालय क्रिकेट क्लब जिम्मेदार नहीं होगा।
- सभी टीम कप्तान इस आशय का प्रमाण पत्र घोषणा पत्र शपथ पत्र देंगे कि सभी खिलाड़ी फिट हैं। किसी भी खिलाड़ी को गंभीर बीमारी नहीं है एवं खिलाड़ी खेलने के दौरान किसी भी इंजरी के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
- सभी टीम मैच हेतु दिए गए पिक्चर निर्धारित समय एवं स्थान पर मैच शुरू होने से 30 मिनट पूर्व स्कॉरर डेस्क पर रिपोर्ट करेंगी। कप्तान टॉस होने से पूर्व निर्धारित दिए गए फॉर्मेट पर सभी खिलाड़ियों की सूचना डेस्क पर देंगे । निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने पर टीम को वाक ओवर दे दिया जाएगा।
- यदि एक टीम निर्धारित समय पर खेलने के लिए तैयार है और दूसरी टीम निर्धारित समय पर ग्राउंड में प्रवेश नहीं हुई, तब उस टीम के प्रत्येक 04 मिनट पर 01 ओवर कम कर दिया जाएगा । जबकि दूसरी टीम पूरे ओवर खेलेगी ।
- यदि मैच के दौरान मैच वर्षा से बाधित होता है तो तब मैच के रिजल्ट के लिए अनिवार्य रूप से 05 ओवर का गेम जरूर हुआ होना चाहिए । यदि पूरा मैच की वर्षा से बाधित हो गया तब मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से एवं अंतिम विकल्प के रूप में टॉस से निर्धारित किया जाएगा।
- यदि किसी कारणवश दिए गए समय पर ओवर पूरे नहीं हो पाने की स्थिति अंपायर / कमेटी को नजर आती है तो मैच कम ओवर का खिलाने का अधिकार क्लब कमेटी को होगा।
- टर्फ विकेट पर बैटिंग के दौरान स्पाइक अनुमन्य नहीं होगा।
- क्लब कमेटी द्वारा दी गई अनुमन्य बाल से ही मैच खेलना अनिवार्य होगा तथा कलर ड्रेस की व्यवस्था टीम द्वारा स्वयं की जाएगी।
- मैच के दौरान 10 ओवर पूरे होने पर 04 मिनट का ड्रिंक ब्रेक होगा तथा प्रथम एवं द्वितीय पाली के बीच 10 मिनट का ब्रेक टाइम होगा ।
- यदि कोई इनवाइट टीम किसी कारण प्रतियोगिता में नहीं आ पाई है तो उसके स्थान पर अन्य टीम को प्रवेश देने का अधिकार क्लब का होगा ।
- एक खिलाड़ी एक से अधिक टीम से नहीं खेल सकेगा ।
- मैचों का प्रसारण लाइव यूट्यूब पर व स्कोरिंग क्रिकहीरोज पर होगी ।
- प्रत्येक मैच में भोजन एवं पानी की व्यवस्था होगी ।
- प्रतियोगिता में प्रोफेशनल /सी ए यू से अनुमन्य अंपायरों का पैनल अम्पाइरिंग एवं कॉमेंटटर कमेंट्री करेंगे, विवाद की स्थिति में अंपायर का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा । फैसला ना मानने को अनुशासनहीनता मानते हुए क्लब कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा ।
- टीम का कप्तान मैनेजर प्रोटेस्ट के लिए अनिवार्य रूप से मैच समाप्त के 1 घंटे बाद तक कर सकेगा। जिसके लिए रुपए 2500/-फीस पहले जमा करनी होगी। निर्धारित समय के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- मैच के दौरान अनुशासनहीनता पर संबंधित टीम को अगले 2 वर्ष के लिए प्रतियोगिता से प्रतिबंधित करते हुए चलती प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा ।
- उक्त प्रतियोगिता के दौरान के सहयोग Covid-19 के संक्रमण के नियंत्रण / रोकथाम सोशल हेतु समस्त सुरक्षात्मक सहयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइज़र एवं मास्क का पालन किया जाएगा । खिलाड़ी गेंद चमकाने के लिए लार का उपयोग नहीं करेंगे।